10वी पास वालो के लिए सरकारी नौकरी, वेतन 40,000 के पार

10वी पास वालो के लिए सरकारी नौकरी: दोस्तों अगर आपने 10th पास कर ली है और अब आप किसी ऐसी नौकरी की तलाश में हो जहा पर आपको एक अच्छा खासा वेतन मिल सके।

तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही सरकारी नौकरी की जानकारी लेकर आये है, वैसे तो इस विभाग ग्रेजुएशन पास वालो के लिए भर्ती निकली है लेकिन कुछ पद ऐसे है जिनके लिए 10th पास वाले भी अप्लाई कर पाएंगे।

तो चलिए जानते है इस भर्ती के बारे में विस्तार से और आप कैसे इसमें अप्लाई कर पाएंगे।

10वी पास वालो के लिए सरकारी नौकरी (Sahity Academy Bharti)

दोस्तों ये भर्ती साहित्य अकादमी में निकली है, जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 6 जनवरी से शुरू हो चुके है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2024 है।

विभागसाहित्य अकादमी
पदों की संख्या10
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख6 जनवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख2 फरवरी 2024

पदों की संख्या

साहित्य अकादमी में पब्लिक अस्सिस्टेंट, सेल्स कम एक्ससीबीशन अस्सिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, प्रूफ रीडर कम जनरल असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट-कम टेलिफोन ऑपरेटर, जूनियर क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ के लगभग 10 पदों पर भर्ती निकाली गयी है।

पदों के नाम पदों की संख्या 
पब्लिक अस्सिस्टेंट1 पद
सेल्स कम एक्ससीबीशन अस्सिस्टेंट2 पद
टेक्निकल असिस्टेंट1 पद
प्रूफ रीडर कम जनरल असिस्टेंट1 पद
रिसेप्शनिस्ट-कम टेलिफोन ऑपरेटर1 पद
जूनियर क्लर्क2 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ2 पद

योग्यता

साहित्य अकादमी में निकाली गयी इन भर्तियों में मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 10वी पास, जूनियर क्लर्क के लिए 12वी पास और बाकी सभी पदों के लिए ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते है।

आयु सीमा

इसमें पब्लिकेशन असिस्टेंट और टेक्निकल असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी चाहिए, यही सेल्स कम एग्जिबिशन असिस्टेंट के लिए अधिकतम 40 साल और बाकी सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए।

भर्ती प्रकिर्या

इसकी भर्ती प्रकिर्या में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, उसके बाद स्किल टेस्ट लिए जायेगा, फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिया जायेगा। इस तरह से इसके लिए भर्ती प्रकिर्या रहेगी।

वेतन

पदों के नाम वेतन
पब्लिक अस्सिस्टेंट35400 से 112400 रुपए
सेल्स कम एक्ससीबीशन अस्सिस्टेंट35400 से 112400 रुपए
टेक्निकल असिस्टेंट35400 से 112400 रुपए
प्रूफ रीडर कम जनरल असिस्टेंट25500 से 81100 रुपए
रिसेप्शनिस्ट-कम टेलिफोन ऑपरेटर25500 से 81100 रुपए
जूनियर क्लर्क19900 से 63200 रुपए
मल्टी टास्किंग स्टाफ18000 से 56900 रुपए

महत्वपूर्ण लिंक

नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

 

Leave a Comment