लोक सेवा आयोग में भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका। Public Service Commission Recruitment

लोक सेवा आयोग में भर्ती: लोक सेवा आयोग की तरफ से जबरदस्त भर्ती निकाली गयी है जिसमे किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है, ये भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से निकाली गयी है लेकिन सभी राज्यों के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग में स्टेट सर्विस, सबोर्डिनेट सर्विस में अलग अलग विभागों में ये भर्ती कराई जाएगी जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है और जल्द ही एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो जायेगे, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

लोक सेवा आयोग में भर्ती (Rajasthan Public Service Commission Recruitment)

राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए सभी राज्यों के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है एप्लीकेशन फॉर्म 19 सितम्बर से भरे जाने शुरू हो जायेगे तो आइये जानते है इसके लिए आप कैसे अप्लाई करोगे।

विभागराजस्थान लोक सेवा आयोग
पद का नामस्टेट सर्विस, सबोर्डिनेट सर्विस
पदों की संख्या733 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख19 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख18 अक्टूबर 2024
वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in

ITBP हेड कांस्टेबल के लिए नोटिफिकेशन जारी

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
राजस्थान प्रशासनिक सेवा28
राजस्थान पुलिस सेवा50
राजस्थान लेखा सेवा109
राजस्थान सहकारी सेवा12
राजस्थान नियोजन सेवा03
राजस्थान उधोग सेवा02
राजस्थान राज्य बिमा सेवा03
राजस्थान वाणिज्यक कर सेवा59
राजस्थान खाध एवं नागरिक रसद सेवा07
राजस्थान परिवहन सेवा02
राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा13
राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा40
राजस्थान श्रम कल्याण सेवा02
राजस्थान राज्य कृषि सेवा16
राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा (NSA)11
राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा (SA)02
राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (NSA)41
राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (SA)02
राजस्थान तहसीलदार सेवा (NSA)166
राजस्थान तहसीलदार सेवा (SA)12
राजस्थान खाध एवं नागरिक अधीनस्थ सेवा (NSA)17
राजस्थान खाध एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (SA)01
राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (NSA)04
राजस्थान समाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (SA)01
राजस्थान समाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (NSA)42
राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (NSA)08
राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग55
टोटल733

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए सामान्य और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रूपये जबकि बाकी राजस्थान के सभी ओबीसी, एससी,एसटी वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रूपये रखी गयी है।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
सामान्य और दूसरी जाति600 रूपये
एससी,एसटी और ओबीसी400 रूपये

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए, फिर चाहे ग्रेजुएशन किसी भी विषय से पास की हो।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमे से SC, ST साल की और OBC वालो को 5 साल की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जिसमे पहले प्रारम्भिक परीक्षा होगी और उसके बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी और फिर आखिर में इंटरव्यू लिया जायेगा जिसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा।

प्रारम्भिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
इंटरव्यू

सिलेबस

प्रारम्भिक परीक्षा 

विषय नंबर समय 
जनरल नॉलेज और जनरल साइंस2003 घंटे

मुख्य परीक्षा 

पेपर नंबर 
Paper 1st200
Paper 2nd200
Paper 3rd200
Paper 4th200

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment