पशुपालन विभाग में नौकरी का मौका, 10th पास तक कर पाएंगे अप्लाई। Pashupalan Vibhag Recruitment

पशुपालन विभाग में नौकरी का मौका: 10th पास उम्मीदवार को के लिए पशुपालन विभाग में नौकरी करने का बेहतरीन मौका आया है, जिसमे तीन हजार से ज्यादा पदों पर ये भर्ती निकली है और वेतन भी 15 हजार से 20 हजार के लगभग मिलेगा।

पशुपालन विभाग की तरफ से ये नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भी भरे जाने शुरू हो चुके है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

पशुपालन विभाग में नौकरी का मौका (Pashupalan Vibhag Recruitment)

पशुपालन विभाग की तरफ से तीन हजार से ज्यादा खाली पदों को भरा जायेगा, जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म अभी भरे जा रहे है और आखिरी तारीख 27 अगस्त रहने वाली है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

विभागपशुपालन विभाग
पद का नामपशु सेवक, प्रशिक्षण प्रभारी, कार्यालय सहायक
पदों की संख्या3194 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीखजारी
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख27 अगस्त 2024
वेबसाइटbharatiyapashupalan.com

डिप्लोमा डिग्री वालो के लिए रेलवे में भर्ती, वेतन 30 हजार के लगभग।

NPCIL में निकली भर्ती, 10वीं, 12वीं पास के लिए मौका

डाक विभाग में 8th पास के लिए भर्ती, लोहार बढ़ई जैसे पदों को भरा जायेगा

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की सख्या 
प्रशिक्षण प्रभारी572 पद
प्रशिक्षण समन्वय1198 पद
पशु सेवक1078 पद
कार्यालय सहायक314 पद
डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव32 पद
कुल पदों की संख्या3194 पद

pashupalan vibhag notification

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में निकाले गए सभी पदों पर सभी जाति वालो के लिए अलग अलग एप्लीकेशन फीस रखी गयी है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

पद का नाम एप्लीकेशन फीस 
प्रशिक्षण प्रभारी826/-
प्रशिक्षण समन्वय708/-
पशु सेवक708/-
कार्यालय सहायक708/-
डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव590/-

योग्यता

इनमे से प्रशिक्षण समन्वय, कार्यालय सहायक, डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए 12th पास होना जरुरी है, पशु सेवक के पद के लिए 10th पास जबकि प्रशिक्षण प्रभारी के पद के लिए ग्रेजुएशन पास होना चाहिए और साथ ही संबंधित काम का थोड़ा बहुत अनुभव भी होना जरुरी है।

आयु सीमा

इन सभी पदों के लिए आयु सीमा भी अलग अलग पदों के लिए अलग अलग रखी गयी है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

पद का नाम आयु सीमा 
प्रशिक्षण प्रभारी21 से 40
प्रशिक्षण समन्वय21 से 40
पशु सेवक18 से 40
कार्यालय सहायक21 से 40
डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव21 से 30

वेतन

अगर वेतन की बात करे तो वो भी अलग अलग पदों के लिए अलग अलग रखा गया है।

पद का नाम वेतन 
प्रशिक्षण प्रभारी18,500/-
प्रशिक्षण समन्वय15,600/-
पशु सेवक20,000/-
कार्यालय सहायक15,000/-
डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव30,000/-

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन एग्जाम के माध्यम से किया जायेगा, जिसमे ऑनलाइन एग्जाम कंडक्ट किया जायेगा, जिसके बाद पास कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट चेक होंगे और इंटरव्यू लिया जायेगा इस तरह से इसके लिए प्रकिर्या रहेगी।

ऑनलाइन एग्जाम
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

अप्लाई कैसे करेंगे

दोस्तों इन पदों के लिए से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके है और 27 अगस्त आखिरी तारीख रहने वाली है। तो समय रहते अप्लाई कर दीजियेगा।

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment