ONGC में निकली भर्ती, वेतन लाखो में। ONGC Recruitment

ESIC में निकली भर्ती: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से ये भर्ती निकाली गयी है, जिसमे लगभग 108 पदों को भरा जायेगा, लेकिन इन पदों पर वेतन एक लाख रूपये तक मिलेगा, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है और एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके है।

Jobs Telegram Group

ONGC में निकली भर्ती (ONGC Recruitment)

विभागऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद का नामजियोलॉजिस्ट और टेक्निकल
पदों की संख्या108 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख10 जनवरी 2025
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख24 जनवरी 2025
वेबसाइटongcindia.com

कंडक्टर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

सरकारी फैक्ट्री में निकली भर्ती, वेतन 20 हजार के लगभग।

बिजली विभाग में भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

सुप्रीम कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 50 हजार के लगभग

पदों की संख्या

यह भर्ती ONGC में अलग लग पदों पर लगभग 108 पदों को भरने के लिए निकाली गयी है जिसके लिए विवरण नीचे दिया गया है।

पद का नाम पदों की संख्या 
भूविज्ञानी (जियोलॉजिस्ट)5 पद
जियोफिजिसिस्ट (भूतल)3 पद
जियोफिजिसिस्ट (वेल्स)2 पद
एईई (प्रोडक्शन) मैकेनिकल11 पद
एईई (प्रोडक्शन) पेट्रोलियम19 पद
एईई (प्रोडक्शन) केमिकल23 पद
एईई (ड्रिलिंग) मैकेनिकल23 पद
एईई (ड्रिलिंग) पेट्रोलियम6 पद
एईई (मैकेनिकल)6 पद
एईई (इलेक्ट्रिकल)10 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वालो के लिए 1000 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वालो के लिए यह एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा कोई किसी तरह की एप्लीकेशन फीस नहीं देनी पड़ेगी।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
जनरल, ओबीसी1000 रूपये
SC, STनिशुल्क

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी संबंधित क्षेत्र से गर्डुएशन की डिग्री, बीई या बीटेक डिग्री की हुयी होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 26 साल और अधिकतम 42 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे से OBC वालो को आयु सीमा में 3 साल की और SC, ST वालो को 5 साल की छूट दी जाएगी।

न्यूनतयम आयु सीमा26 साल
अधिकतम आयु सीमा42 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसके बाद इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन लिया जायेगा।

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  2. इंटरव्यू
  3. ग्रुप डिस्कशन

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  8. मोबाइल नंबर
  9. बैंक पासबुक
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment