ऑफिस स्टाफ के लिए भर्ती, 12th पास के लिए मौका। Office Staff Recruitment

ऑफिस स्टाफ के लिए भर्ती: दोस्तों यह भर्ती प्राइवेट कंपनी की तरफ से निकाली गयी है जिसमे फ्रंट ऑफिस के लिए उम्मीदवारों की आवस्य्क्ता है जिन्हे हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाएँ आती हो बाकी 18 नवंबर को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था और नीचे आप इसके बारे में सभी कुछ जान सकते है।

Jobs Telegram Group

ऑफिस स्टाफ के लिए भर्ती (Delhi Driver Recruitment)

कंपनीकॉसमॉस स्टाफिंग सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड
पद का नामऑफिस स्टाफ
पदों की संख्या10 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख18 नवंबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख30 नवंबर 2024
वेबसाइटcosmosstaffingsolutions.com

एयरपोर्ट पर निकली भर्ती, 10th पास के लिए मौका।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए किसी तरह की कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी पड़ेगी, बल्कि यह एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहने वाला है।

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का 12th पास किया हुआ होना चाहिए, हिंदी भाषा अच्छी तरह से बोलनी, लिखनी आनी चाहिए और साथ ही इंग्लिश भाषा पढ़नी आनी चाहिए और साथ ही उम्मीदवार के पास एक साल का काम का अनुभव भी होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 28 साल के बीच में होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु सीमा18 साल
अधिकतम आयु सीमा28 साल

क्या काम करना पड़ेगा

यह भर्ती कॉसमॉस की तरफ से फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में निकाली गयी है, जिसमे उम्मीदवार को फ्रंट ऑफिस पर काम करना पड़ेगा, जहा पर मरीजों चेक-इन, पंजीकरण और अपॉइंटमेंट शेड्यूलिंग का प्रबंधन करना, कॉल का उत्तर देंना, जानकारी प्रदान करना और पूछताछ का समाधान करना, चिकित्सा कर्मचारियों को सहायता प्रदान करना इस तरह के काम करने पड़ेगे।

वेतन

इन पदों पर प्रति माह 12 हजार रूपये के लगभग वेतन मिलेगा, लेकिन ध्यान रहे यह भर्ती सिर्फ महिलाओ के लिए निकाली गयी है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर होगा, जिसके लिए लोकेशन और अप्लाई करने का प्रोसेस हमने नीचे साझा किया हुआ है।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. पैन कार्ड
  4. आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक पासबुक
  7. पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

इन पदों के लिए आपको ओफ्फिलिने ही जाकर पता करना पड़ेगा, जिसके लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर पता कर लीजियेगा।

मोबाइल नंबर1800-309-7011
कार्यालयSA15/121,1st floor,Mawaiya,Ashapur,Sarnath road varanasi,u.p. India -221007
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment