सरकारी डाटा मैनेजर के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएशन पास करे अप्लाई।

सरकारी डाटा मैनेजर के पदों पर भर्ती: दोस्तों सरकारी डाटा मैनेजर सहित अलग अलग पदों के लिए जबरदस्त भर्ती निकली है जिसके लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

ये भर्ती राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी की तरफ से निकाली गयी है जिसमे सभी राज्य के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है, इसके लिए nrrmsvacancy.in वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

सरकारी डाटा मैनेजर के पदों पर भर्ती (NRRMS Data Manager Recruitment)

NRRMS के द्वारा लगभग 3825 खाली पदों को भरा जायेगा, जिसके लिए 16 मार्च से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके है और इसके लिए आखिरी तारीख 5 अप्रैल रहने वाली है।

विभागराष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी
पद का नामडाटा मैनेजर
पदों की संख्या3825
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख16 मार्च 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आख़िरी तारीख5 अप्रैल 2024

चपरासी के पदों पर भर्ती, 10th पास करे अप्लाई।

सुपरवाइजर टेक्निशन के पदों पर भर्ती, वेतन 30 हजार के पार।

पदों की जानकारी

पद का नाम पदों की संख्या 
District Project Manager52
Accounts Officer78
Technical Assistant110
Data Manager213
MIS Manager348
MIS Assistant517
Multi-Tasking Official479
Computer Operator717
Field Coordinator698
Facilitators613
Total3825

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए जनरल और ओबीसी के लिए 350 रूपये जबकि एससी और एसटी वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रूपये रखी गयी है।

योग्यता

इन सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यता रखी गयी है जिसमे ग्रेजुएशन और डिप्लोमा पास उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल के बीच में होनी चाहिए बाकी अधिक जानकरी के लिए आप नोटीफकेशन पढ़ सकते है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसके बाद के कंप्यूटर का प्रैक्टिकल होगा, उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और इस तरह से इसके लिए भर्ती प्रकिर्या रहेगी।

लिखित परीक्षा

विषय नंबर 
General English, General Knowledge, Quantitative Aptitude150
Knowledge of Computer50
Computer Proficiency Test (Practical)50

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  7. आधार कार्ड
  8. दो रंगीन फोटो

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment