12th पास के लिए भर्ती, वेतन 50 हजार के लगभग। Jute Corporation Recruitment

12th पास के लिए भर्ती: दोस्तों अगर आप 12th पास है, फिर भले ही आप किसी भी राज्य से हो, आपके लिए एक जबरदस्त सरकारी नौकरी निकली है, जिसमे वेतन भी 50 हजार के लगभग मिलेगा।

ये भर्ती जूट कारपोरेशन की तरफ से निकाली गयी है जिसमे लगभग 90 पदों पर ये भर्ती निकली है जिसमे जूनियर इंस्पेक्टर, जूनियर असिस्टेंट और अकॉउंटेंट जैसे पदों को भरा जायेगा तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

12th पास के लिए भर्ती( Jute Corporation Recruitment)

जूट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की तरफ से 12th पास और ग्रेजुएशन पास वालो के लिए खाली पदों को भरा जा रहा है जिसके लिए 10 सितम्बर से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके है और आखिरी तारीख 30 सितम्बर रहें वाली है।

विभागजूट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
पद का नामजूनियर इंस्पेक्टर, जूनियर असिस्टेंट, अकॉउंटेंट
पदों की संख्या90 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख10 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख30 सितम्बर 2024
वेबसाइटjutecorp.in

लोक सेवा आयोग में भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका

पदों की जानकारी

पद का नाम पदों की संख्या 
जूनियर इंस्पेक्टर42 पद
जूनियर अस्सिस्टेंट25 पद
अकाउंटेंट23 पद

जाति के अनुसार पदों की संख्या

पद का नाम UROBCEWSSCST Total 
जूनियर इंस्पेक्टर171004070442
जूनियर असिस्टेंट110602040225
अकॉउंटेंट100502040223

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए Gen, OBC और EWS वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रूपये रखी गयी है, जबकि SC, ST और PH वालो के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

जाति एप्लीकेशन फीस 
Gen, OBC और EWS250 रूपये
SC, ST और PHबिलकुल फ्री

योग्यता

इन सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यता मांगी गयी है जैसे

  1. जूनियर इंस्पेक्टर के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ 12th पास होना जरुरी है।
  2. वही पर जूनियर असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है और साथ ही इंग्लिश में स्पीड 40 wpm होनी चाहिए।
  3. इसी तरह अकॉउंटेंट के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का B.COM पास किया हुआ होना चाहिए और साथ ही काम का 7 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए या M.COM पास किया हुआ होना चाहिए और साथ ही काम का 5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो को 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस टेस्ट के आधार पर होगा जिसके बाद टाइपिंग टेस्ट, फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसके आधार पर उमीदवारो को सेलेक्ट किया जायेगा।

कंप्यूटर बेस टेस्ट
टाइपिंग टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

वेतन

पद का नाम वेतन 
जूनियर इंस्पेक्टर21,500 – 86,500 रूपये
जूनियर अस्सिस्टेंट21,500 – 86,000 रूपये
अकाउंटेंट28,600 – 1,15,000 रूपये

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment