जलमार्ग प्राधिकरण में निकली भर्ती, 10th पास वालो तक को मौका। IWAI Recruitment

जलमार्ग प्राधिकरण में निकली भर्ती: 10th पास वाले भी सी भर्ती में अप्लाई कर सकते है, उनके लिए भी भर्ती निकाली गयी है बाकी ग्रेजुएशन पास बीटेक वाले भी इस भर्ती में अप्लाई में अप्लाई कर पाएंगे तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है, बाकी नीचे दिया गया टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लीजिएगा।

Jobs Telegram Group

जलमार्ग प्राधिकरण में निकली भर्ती (IWAI Recruitment)

जलमार्ग प्राधिकरण की तरफ से भर्ती निकाली गयी है जिसमे भर्ती कम ही निकली है लेकिन 10th पास वालो तक के लिए भी इसमें भर्ती निकाली गयी है ये भर्ती 16 अगस्त से शुरू होगी जिसके लिए आखिरी तारीख 21 सितम्बर रहने वाली है।

विभागभारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण
पद का नामMTS, Junior Accounts officer, Store keeper, Staff car driver
पदों की संख्या 38 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख16 अगस्त 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख21 सितम्बर 2024
वेबसाइटcdn.digialm.com

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका।

पदों की जानकारी

पद का नाम पदों की संख्या 
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)11 पद
जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर5 पद
असिस्टेंट हयड्रोग्राफिक सर्वेयर1 पद
लाइसेंस इंजन ड्राइवर1 पद
ड्रेज कण्ट्रोल ऑपरेटर5 पद
स्टोर कीपर1 पद
मास्टर 2nd क्लास3 पद
स्टाफ कार ड्राइवर3 पद
मास्टर 3rd क्लास1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट4 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर2 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग अलग जाति के अनुसार अलग अलग एप्लीकेशन फीस रखी गयी है जो की Gen, OBC और EWS के लिए 500 रूपये जबकि SC और ST वालो के लिए 200 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गई है।

Gen, OBC और EWS500 रूपये
SC और ST200 रूपये

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता अलग अलग पद के अनुसार मांगी गयी है जिसका विसरण नीचे दिया गया है।

पद का नाम योग्यता 
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए।
जूनियर एकाउंट्स ऑफिसरकिसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए और कम से कम 3 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
असिस्टेंट हयड्रोग्राफिक सर्वेयरसिविल इंजीनियरिंग में BE या B.Tech की डिग्री की हुई होनी चाहिए।
लाइसेंस इंजन ड्राइवरकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए और इंजन ड्राइवर में लाइसेंस होना चाहिए।
ड्रेज कण्ट्रोल ऑपरेटरकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए, और तैरने भी आना चाहिए।
स्टोर कीपरकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होने के साथ 5 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
मास्टर 2nd क्लासमास्टर द्वितीय श्रेणी के रूप में योग्यता का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
स्टाफ कार ड्राइवर2 साल के एक्सपीरियंस के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
मास्टर 3rd क्लासमास्टर तृतीय श्रेणी (सारंग) के रूप में योग्यता का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
टेक्निकल असिस्टेंटसंबंधित ट्रेड से BE या B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।
असिस्टेंट डायरेक्टरसिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BE या B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।

बाकी अधिक जानकारी के लिए आपको नोटीफकेशन पढ़ना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

आयु सीमा

इन सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग मांगी गयी है जिसका विसरण नीचे दिया गया है।

पद का नाम आयु सीमा 
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)18 से 25 साल
जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर18 से 30
असिस्टेंट हयड्रोग्राफिक सर्वेयर18 से 35
लाइसेंस इंजन ड्राइवर18 से 30
ड्रेज कण्ट्रोल ऑपरेटर18 से 30
स्टोर कीपर18 से 25
मास्टर 2nd क्लास18 से 35
स्टाफ कार ड्राइवर18 से 30
मास्टर 3rd क्लास18 से 30
टेक्निकल असिस्टेंट18 से 30
असिस्टेंट डायरेक्टर18 से 35

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी
  8. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  9. दो रंगीन फोटो
  10. पहचान पत्र

अप्लाई कैसे करे

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment