ITBP में भर्ती, 10th पास के लिए मौका। ITBP Recruitment

ITBP में भर्ती: दोस्तों ITBP में नौकरी करने वालो के लिए जबरदस्त सुचना हैं, ITBP की तरफ से शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार 10th पास वालो के लिए जल्द ही भर्ती शुरू कर दी जाएगी।

जिसमे कांस्टेबल (किचन स्टाफ) के पदों को भरा जायेगा और ये भर्ती 2 सितम्बर से शुरू होगी इसलिए अपनी तैयारी शुरू कर दीजियेगा। बाकी आइये इसके बारे में जानते है।

Jobs Telegram Group

ITBP में भर्ती ( ITBP Recruitment)

ITBP की तरफ से 819 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमे 2 सितम्बर से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो जायेगे।

विभागITBP
पद का नामकांस्टेबल (किचन स्टाफ)
पदों की संख्या819 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख2 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख1 अक्टूबर 2024
वेबसाइटitbpolice.nic.in

पशुपालन विभाग में नौकरी का मौका, 10th पास तक कर पाएंगे अप्लाई।

ITBP recruitment

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए 100 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है जिसमे SC, ST और महिलाओ के लिए यह एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का 10th पास होना जरुरी है और फ़ूड प्रोडक्शन में कोई कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमे SC, ST और OBC वालो को कम 3 साल की छूट भी दी जाएगी।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

अप्लाई कैसे करेंगे

दोस्तों इन पदों के लिए से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके है और 27 अगस्त आखिरी तारीख रहने वाली है। तो समय रहते अप्लाई कर दीजियेगा।

अप्लाई करने के लिएलिंक 2 सितम्बर के बाद उपलब्ध होगा
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment