PO के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका। ECGC PO Recruitment

PO के पदों पर भर्ती: ग्रेजुएशन पास वालो के लिए यह भर्ती निकाली गयी है जिसमे पीओ के खाली पदों को भरा जायेगा, इसमें वैकंसी कम यानी कुल 40 पदों पर निकाली गयी है लेकिन इस पद पर वेतन अच्छा ख़ासा मिलेगा। इसमें लिखित परीक्षा के आधार पर सिलेक्शन होगा बाकी इसके लिए नोटिफिकेशन ecgc.in वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

PO के पदों पर भर्ती (ECGC PO Recruitment)

ECGC विभाग में पीओ के पदों को भरा जा रहा है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 14 सितम्बर से भरे जाने शुरू होंगे और आखिरी तारीख 13 अक्टूबर रहने वाली है आइये इसके बारे में जानते है।

विभागECGC
पद का नामProbationary officers
पदों की संख्या 40 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख14 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख13 अक्टूबर 2024
वेबसाइटecgc.in

रेलवे में दोबारा से निकली भर्ती, इस बार 10th पास भी करे अप्लाई।

पदों की जानकारी

जाति का नाम पदों की संख्या 
SC6
ST4
OBC11
EWS03
General16
Total40

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए Gen, OBC और EWS वालो के लिए एप्लीकेशन फीस  900 रूपये रखी गयी है, जबकि SC, ST वालो के लिए 175 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।

जाति एप्लीकेशन फीस 
Gen, OBC और EWS900 रूपये
SC, ST175 रूपये

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए, फिर चाहे ग्रेजुएशन किसी भी विषय से की हो।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो को 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

न्यूनतम आयु सीमा21 साल
अधिकतम आयु सीमा30 साल
OBC वालो को3 साल की छूट
SC, ST वालो को5 साल की छूट

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसके बाद इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल लिया जायेगा।

लिखित परीक्षा
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा दो पार्ट में होगी, पहले पार्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेगे जिसमे 200 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जायेगे यानी की हर एक प्रश्न 1 नंबर का और और इसमें 140 मिनट का समय दिया जायेगा, और 1/4 नेगेटिव मार्किंग होगी।

विषय नंबर प्रश्न  
Reasoning Ability5050
English4040
Computer knowledge2020
General Awareness4040
Quantitative Aptitude5050
Total200200

इसके बाद दूसरे पार्ट में डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा, जो की टोटल इंग्लिश भाषा में रहेगा, जिसमे 40 मिनट का समय दिया जायेगा।

विषय प्रश्न नंबर 
निबंध लेखन दो में से एक लिखना होगा20
संक्षेप लेखन दो में से एक लिखना होगा20

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. ITI की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment