जिला कोर्ट भर्ती 2026 | 8th पास वालो के लिए | District Court Recruitment

District Court Recruitment: दोस्तों जिला कोर्ट की तरफ से भर्ती निकाली गयी है, जिसमे आठवीं पास तक के सभी तरह के उम्म्मीद्वार आवेदन कर पाएंगे, और इसके लिए सिलेक्शन प्रोसेस भी बहुत ही आसान रखा गया है, जिसमे सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवारों का सिलेक्शन कर लिया जायेगा।

तो क्या क्राइटेरिया रहने वाला है, कौन कौन से उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे सभी कुछ विस्तार से जानेगे, बस आप आर्टिकल को पूरा पढियेगा।

और इसके लिए सभी जरूरी लिंक्स नीचे दिए गए है जहा से आप इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है और अप्लाई कर सकते है।

जिला कोर्ट भर्ती (District Court Recruitment 2026)

पोस्ट का नामDistrict Court Recruitment
विभागपानीपत जिला कोर्ट भर्ती
पद का नामचपरासी
अप्लाई मोडऑफलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की शुरुवाती तारीखभरे जा रहे है
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख7 फरवरी 2026
ऑफिसियल वेबसाइटpanipat.dcourts.gov.in

जरुरी योग्यता 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का सिर्फ 8th कक्षा पास की हुयी होनी चाहिए, साथ ही कक्षा 8th में हिंदी या संस्कृत या पंजाबी में से एक विषय होना जरुरी है तब ही इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे।

आयु सीमा

इसके लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 18 से 42 साल के बीच में होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस 

इसमें उम्मीदवारों का सिलेक्शन सीधा इंटरव्यू के आधार पर होगा, जिसमे उम्मीदवारों को Judicial Court Complex, District Courts, G.T. Road, Panipat इस जगह पर जाकर इंटरव्यू देना होगा, जहा पर उसे एप्लीकेशन फॉर्म के साथ साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट भी लेकर जाने होंगे।

अप्लाई कैसे करे

इस भर्ती एम् उम्मीदवारों को ऑफलाइन तरिके से आवेदन करना होगा, जिसमे नोटिफिकेशन में ही एप्लीकेशन फॉर्म मिल जायेगा जिसका प्रिंट आउट निकलवाना होगा, और उसके बाद उस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट लगाकर, नीचे दी गयी लोकेशन पर भेज देना होगा।

The office of District and Sessions Judge, Judicial Court Complex, District Courts, G.T. Road, Panipat

ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे

 

Leave a Comment