10वी पास के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी का मौका, करे अप्लाई।

रक्षा मंत्रालय में नौकरी का मौका: अगर आपने 10th पास कर ली है तो आपके लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी का बेहतरीन मौका है, रक्षा मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करके इसके बारे में जानकारी दी गयी है।

इसमें कुक, चौकीदार, क्लीनर, वाहन मकैनिक, फायरमैन जैसे पदों पर भर्ती निकाली जा रही है, जिसके लिए indianarmy.nic.in वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है।

रक्षा मंत्रालय में नौकरी का मौका (Defense Ministry Bharti)

भारतीय सेना के आर्मी सर्विस कॉर्प्स की तरफ से ये भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए नोटीफकेशन जारी कर दिया गया है और ऑफलाइन तरीके से इसके लिए अप्लाई किया जायेगा, जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

13 जनवरी से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके है, जिसके लिए आखिरी तारीख 2 फरवरी रहेगी।

विभागभारतीय सेना के आर्मी सर्विस कॉर्प्स
पदों के नामकुक, चौकीदार जैसे पद
एप्लीकेशन फॉर्म की शुरुवाती तारीख13 जनवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म की आखिरी तारीख2 फरवरी 2024

पदों की संख्या

  1. कुक = 3 पद
  2. चौकीदार = 2 पद
  3. वाहन मकैनिक  = 1 पद
  4. सिविलियन खानपान अनुदेशक = 3 पद
  5. ट्रेड्समेन मैट = 8 पद
  6. सिविलियन मोटर ड्राइवर = 9 पद
  7. क्लीनर = 4 पद
  8. फायर इंजीन ड्राइवर = 10 पद
  9. फायरमैन = 30 पद
  10. लीडिंग फायरमैन = 1 पद

एप्लीकेशन फीस

इन सभी पदों के लिए सभी जाति वालो के लिए यह फॉर्म फ्री है।

योग्यता

इन सभी पदों के लिए कैंडिडेट का कसीस भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी किया हुआ होना चाहिए।

 आयु सीमा

इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल के बीच में होनी चाहिए जबकि सिविलियन मोटर ड्राइवर के लिए अधिकतंम आयु सीमा 27 साल तक होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

  1. लिखित परीक्षा
  2. टेक्निकल ट्रेड टेस्ट
  3. फिजिकल टेस्ट

बाकी लिखित परीक्षा और फिजिकल की जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते है।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1.  10वीं की मार्कशीट
  2. संबंधित ट्रेड का सर्टिफिकेट
  3. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  6. आधार कार्ड

अप्लाई कैसे करे

इस भर्ती के लिए आपको ऑफलाइन अप्लाई करना होगा उसके लिए सबसे पहले नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर, सबसे नीचे एक फॉर्म दिया गया है आपको उसका प्रिंट निकलना है और उसके साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट लगाकर नीचे दिए गए पते पर भेज देना है।

दी प्रेसाइडिंग ऑफिसर, सिविलयन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड

सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ) – 2

एटीसी, अग्रम पोस्ट, बैंगलोर – 07

नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment