कांस्टेबल ट्रेडसमैन के पदों पर भर्ती, 10th पास के लिए मौका।

कांस्टेबल ट्रेडसमैन के पदों पर भर्ती: दोसत ITBP फाॅर्स की तरफ से 10th पास वालो के लिए दोबारा से जबरदस्त भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और इसके  लिए भर्ती भी शुरू हो जाएगी।

दोस्तों कांस्टेबल के दर्ज़ी और मोची इस तरह के पदों के लिए भर्ती शुरू की जाने वाली है जिसके लिए सभी राज्यों से 10th पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है दोस्तों इसके लिए फिजिकल, लिखित परीक्षा और मेडिकल के आधार पर भर्ती कराई जाएगी।

Jobs Telegram Group

कांस्टेबल ट्रेडसमैन के पदों पर भर्ती (Constable Tradesman Recruitment)

इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) में लगातार भर्तियों का दौर चालू है अब कांस्टेबल दर्जी और मोची के पदों को भरा जा रहा है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 28 जुलाई से भरे जाने शुरू हो जायेगे और आखिरी तारीख 26 अगस्त रहने वाली है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

विभागइंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP)
पद का नामकांस्टेबल
पदों की संख्या51 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख20 जुलाई 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख18 अगस्त 2024
वेबसाइटrecruitment.itbpolice.nic.in

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 10th पास करे अप्लाई।

10th पास के लिए डाक विभाग में भर्ती, वेतन 15 हजार के लगभग

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
कांस्टेबल दर्जी पुरुष16
कांस्टेबल दर्जी महिला02
कांस्टेबल मोची पुरुष28
कांस्टेबल मोची महिला05
कुल पद51

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस जाति वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रूपये जबकि बाकी सभी एससी,एसटी वालो के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निशुल्क रहेगा।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस100 रूपये
एससी,एसटीनिशुल्क

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ 10th पास होना चाहिए और साथ ही संबंधित काम का अनुभव भी ही होना चाहिए या संबंधित ट्रेड से ITI का एक साल का सर्टिफिकेट होना चाहिए या संबंधित ट्रेड से ITI का 2 साल का डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इनमे कांस्टेबल दर्ज़ी और माली के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल के बीच में होनी चाहिए जबकि SC, ST और OBC वालो के लिए आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी।

पद का नाम आयु सीमा 
न्यूनतम आयु सीमा18 साल
अधिकतम आयु सीमा 23 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए सबसे पहले फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, फिर लिखित परीक्षा और आखिर में मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा।

फिजिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
लिखित परीक्षा
मेडिकल टेस्ट

फिजिकल टेस्ट

इन पदों के लिए हाइट पुरुषो के लिए 167.5 CMS जबकि महिलाओ के लिए हाइट 157 CMS, जिसमे चेस्ट 80-85 CMS होनी चाहिए।

पुरषो को 7.30 मिनट में 1.6 Km जबकि 4.45 मिनट 800 मीटर की दौड लगानी होगी।

पुरषो को 11 फ़ीट और महिलाओ को 9 फ़ीट की लॉन्ग जम्प लगानी होगी इसके साथ ही पुरषो को 3.5 फ़ीट और महिलाओ को 3 फ़ीट की शार्ट जम्प लगानी होगी।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 

 

Leave a Comment