कोयला कंपनी में निकली भर्ती, ग्रेजुएशन पास वालो के लिए मौका।

CMPFO में निकली भर्ती: ग्रेजुएशन पास वालो के लिए कोयला कंपनी में जबरदस्त भर्ती निकली है जसिके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और एप्लीकेशन फॉर्म भी भरे जाने शुरू हो चुके है।

एप्लीकेशन फॉर्म 136 के लगभग पदों के लिए भरे जायेगे जिनके लिए आखिरी तारीख 6 सितम्बर रहने वाली है, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

CMPFO में निकली भर्ती (CMPFO Recruitment)

कोयला खान भविष्य निधि संगठन में खाली पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके है एप्लीकेशन फॉर्म 10 अगस्त से भरे जाने शुरू हो जायेगे और इनके लिए आखिरी तारीख 6 सितम्बर रहने वाली है।

विभागकोयला खान भविष्य निधि संगठन
पद का नामजूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट
पदों की संख्या136 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख10 अगस्त 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख6 सितम्बर 2024
वेबसाइटstarrating.coal.gov.in

cmpfo notification

पदों की संख्या

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर10 पद
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट126 पद

पशुपालन विभाग में नौकरी का मौका, 10th पास तक कर पाएंगे अप्लाई।

डाक विभाग में 8th पास के लिए भर्ती, लोहार बढ़ई जैसे पदों को भरा जायेगा।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए किसी भी जाति के उम्मीदवार को कोई किसी तरह की एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी, यह एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

योग्यता

दोनों पदों पर अलग अलग योग्यता मांगी गयी है, इसमें सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए, साथ ही इंग्लिश में 35 शब्द पर मिनट की जबकि हिंदी में 30 शब्द पर मिनट और साथ ही जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री की हुई होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद के लिए आयु सीमा 18 से 30 साल जबकि सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद के लिए 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए साथ ही इसमें OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो को 5 साल की छूट दी जाएगी।

पदों के बारे में

इन दोनों पदों पर अलग अलग राज्य में अलग अलग भर्ती निकली है जिसका विवरण हमने आपको नीचे दिया है।

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर

राज्य का नाम पदों की संख्या 
झारखण्ड04 पद
वेस्ट बंगाल02 पद
ओडिशा01 पद
मध्य प्रदेश01 पद
छत्तीसगढ़02 पद

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट

राज्य का नाम पदों की संख्या 
झारखण्ड13 पद
वेस्ट बंगाल05 पद
ओडिशा14 पद
महाराष्ट्र15 पद
तेलंगाना27 पद
मध्य प्रदेश30 पद
छतीशगढ22 पद

तो इस तरह से पहले चेक कर लीजियेगा की आपके राज्य में भर्ती निकली है या नहीं उसके बाद ही इसके लिए अप्लाई कीजियेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

अप्लाई कैसे करेंगे

अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक नयी वेबसाइट ओपन होगी जहा पर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद आपको अपनी सभी डिटेल्स भरकर इसके अप्लाई कर पाओगे।

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

 

Leave a Comment