CISF में निकली भर्ती, 10th पास करे अप्लाई। CISF Constable Recruitment

CISF में निकली भर्ती: दोस्तों CISF में जाने का सपना आपका अब पूरा हो सकता है क्युकी 12th पास वालो के लिए CISF की तरफ से जबरदस्त भर्ती निकाली गयी है जसिके लिए नोटीफकेशन भी जारी कर दिया गया है।

ये भर्ती CISF में कॉन्सटेबल फायर के पदों पर निकली है जिसमे लगभग 1130 पदों को भरा जाएगा और योग्यता सिर्फ 12th पास रखी गयी है लिखित परीक्षा, फिजिकल, मेडिकल के आधार पर इसमें सिलेक्शन होगा।

Jobs Telegram Group

CISF में निकली भर्ती (CISF Constable Recruitment)

CISF की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल फायर के 1130 पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 31 अगस्त से भरे जाने शुरू हो जायेगे और आखिरी तारीख 30 सितम्बर रहने वाली है जाने इसके बारे में विस्तार से।

विभागCISF
पद का नामकांस्टेबल फायर
पदों की संख्या 1130 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख31 अगस्त 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख30 सितम्बर 2024
वेबसाइटcisfrectt.cisf.gov.in

CISF recruitment notification

पदों की जानकरी

पद का नामकांस्टेबल फायर

सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती, 10th पास करे अप्लाई।

जाति का नाम पदों की संख्या 
UR466 पद
OBC236 पद
EWS114 पद
SC153 पद
ST161 पद
Total1130 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जाति के अनुसार अलग अलग फीस रखी गयी है जिसमे से Gen, EWS और OBC वालो के लिए 100 रूपये और SC, ST और ESM वालो के लिए एप्लीकेशन फॉर्म फ्री रहेगा।

योग्यता

ये भर्ती सिर्फ पुरुषो के लिए निकली है जिसमे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। जिसमे हाइट 170cm और चेस्ट 80 से 85 cm होनी चाहिए और 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड भी पूरी करनी पड़ेगी।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे से SC और ST वालो को 5  साल की छूट भी दी जाएगी और OBC वालो को 3 साल की छूट भी मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा , जिसके बाद फिजिकल, मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिया जायेगा।

लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

लिखित परीक्षा 

विषय प्रश्नो की संख्या अधिकतम अंक 
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति2525
सामान्य ज्ञान और जागरूकता2525
प्रारम्भिक गणित2525
अंग्रेजी / हिंदी2525

फिजिकल 

हाइट170 cm
चेस्ट80-85 cm
चेस्ट फूलने पर5cm का फैलाव आना चाहिए
दौड24 मिनट में 5 किलोमीटर

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी
  8. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  9. दो रंगीन फोटो
  10. पहचान पत्र

अप्लाई कैसे करे

दोस्तों इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 31 अगस्त से जारी होंगे तो उसके बाद से ही आप इसके लिए अप्लाई कर पाएंगे और तभी ही इसके लिए लिंक एक्टिव होगा।

वेबसाइटयहाँ पर क्लिक 

Leave a Comment