एयरपोर्ट पर 10th पास के लिए भर्ती, वेतन 30 हजार के लगभग। Airport Customer Service Agent Recruitment

एयरपोर्ट पर 10th पास के लिए भर्ती: दोस्तों 10th, 12th पास वालो के लिए जबरदस्त भर्ती निकली है, जो की एयरपोर्ट में निकली है और इन अपड़ो पर वेतन भी 30 हजार रूपये तक मिलने वाला है जसिके लिए बकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

ये भर्ती  भारतीय एविएशन सर्विसेज की तरफ से कस्टमर सर्विस एजेंट और लोडर/हाउसकीपिंग के पदों के लिए निकाली गयी है, जिसमे लगभग 3508 पदों को भरा जायेगा, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

एयरपोर्ट पर 10th पास के लिए भर्ती (Airport Customer Service Agent Recruitment)

विभागभारतीय एविएशन सर्विसेज
पद का नामकस्टमर सर्विस एजेंट, लोडर/हाउसकीपिंग
पदों की संख्या3508 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख5 अक्टूबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख31 अक्टूबर 2024
वेबसाइटbhartiyaaviation.in

तेल कंपनी में निकली भर्ती, 10th पास के लिए मौका।

पदों के बारे में जानकारी

भारतीय एविएशन सर्विसेज में एयरपोर्ट पर स्टमर सर्विस एजेंट, लोडर के लगभग 3508 पदों को भरा जायेगा, जिसमे से कस्टमर सर्विस एजेंट के 2653 और लोडर/हाउसकीपिंग के 855 पदों पर भर्ती निकाली गयी है।

पदों के नाम पदों की जानकारी 
कस्टमर सर्विस एजेंट2653 पद
लोडर/हाउसकीपिंग855 पद
टोटल3508 पद

एप्लीकेशन फीस

इन दोनों पदों पर एप्लीकेशन फीस अलग अलग रखी गयी है, जिसमे सभी जाति वालो के लिए कस्टमर सर्विस एजेंट के पद पर 380 रूपये जबकि लोडर/हाउसकीपिंग के पद पर 340 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है, जिसमे अगर आप दोनों पदों के लिए अप्लाई करते है तो दोनों पदों के लिए अलग अलग एप्लीकेशन फीस देनी पड़ेगी।

पद का नाम एप्लीकेशन फीस 
कस्टमर सर्विस एजेंट380 रूपये
लोडर/हाउसकीपिंग340 रूपये

योग्यता

इन दोनों पदों के लिए योग्यता अलग अलग रखी गयी है, जिसमे कस्टमर सर्विस एजेंट के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास जबकि लोडर/हाउसकीपिंग के पद के लिए 10th पास होना जरुरी है।

पद का नाम योग्यता 
कस्टमर सर्विस एजेंट12th पास
लोडर/हाउसकीपिंग10th पास

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतमं 28 साल के बीच में रखी गयी है जिसमे से OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो 5 साल की छूट मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जो की ऑफलाइन या कंप्यूटर बेस भी हो सकती है, परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जायेगा, इस तरह से इसके लिए सिलेक्शन प्रोसेस रहेगा।

लिखित परीक्षा
इंटरव्यू

लिखित परीक्षा

विषय अधिकतम नंबर 
अंग्रेजी40
समायिकी10
विज्ञानं और विमानन ज्ञान10
समाजिक अध्यन्न10
अंक गणित15
तर्क शक्ति15
टोटल100

वेतन

पद का नाम वेतन 
कस्टमर सर्विस एजेंट13,000 से 30,000 प्रति माह
लोडर/हाउसकीपिंग12,000 से 22,000 प्रति माह

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी
  8. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  9. दो रंगीन फोटो
  10. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए नीचे दिए अप्लाई लिंक पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद एक नयी वेबसाइट ओपन होगी जहा पर एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के लिए अप्लाई करने के लिए लिंक दिए होंगे, जसिके बाद आप इनमे से जिस भी पद के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो उस पर क्लिक करके आप उसके लिए अप्लाई कर सकते है।

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment