परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले खुद मानसिक और शारारिक रूप से तैयार हो जाइये।

दिन के हिसाब से टाइम टेबल बनाये, जिससे की आपकी तैयारी ओर भी ज़्यादा आसान हो जाएगी।

UPSC के सिलेबस को अच्छे तरह से जाने और हमेशा वैकल्पिक विषय अपनी सुविधा और रूचि के हिसाब से चुने।

उत्तर लिखने का अभ्यास करे, हमेशा उत्तर शीघ्र और प्रभावी ढंग से और न्यूनतम शब्दों में लिखे।

पिछले वर्षो के प्रश्नपत्रो को हल करे, उनसे प्रश्नो के पैटर्न, उनके प्रकार और कठिनाई स्तर को पहचाने।

समय समय पर पढ़े गए सिलेबस का रिवीज़न करना ना भूले और कांसेप्ट को क्लियर करते चले।

इसमें सबसे महत्वपूर्ण है UPSC की सम्पूर्ण यात्रा में सकारात्मक बने रहे है, अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे।

पढ़ाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे, योगा, मेडीटेशन जरूर करे।

नीचे क्लिक करके जाने, बेस्ट कंप्यूटर कोर्स जिन्हे करके, घर बैठे मिलेगी नौकरी