जी हां, 2000 रूपये के नोट आज से चलने बंद हो जायेगे।

मोदी सरकार ने घोषणा कर दी है, कि 30 सितम्बर 2023 तक आप इन्हे बदल सकते है।

लेकिन इन्हे लेकर तमाम तरह के सवाल आम जनता के दिमांग में चल रहे है।

बता दे की, 2000 के नोट बदलने की प्रकिर्या 23 मई से शुरू हो जाएगी।

30 सितम्बर तक आप 2000 के नोट को अपने पास की बैंक शाखा में जाकर बदल सकते हो।

और ये नोट 30 सितम्बर तक चलन में रहेंगे, आप इनसे आराम से लेनदेन कर सकते है।

बैंको में पैसा बदलने की कोई लिमिट नहीं है, बस KYC होना जरुरी है।

लेकिन 30 सितम्बर के बाद ये सभी 2000 के नोट बेकार हो जायेगे।

नीचे क्लिक करके जाने, मोदी सरकार ने क्यों बंद किये 2000 के नोट