सही समय पर सही बिज़नेस कर लिया जाये, तो आने वाले दिनों में ये आपके लिए सोने की मुर्गी साबित हो सकता है।

आप दुसरो की शादी को डेकोरेट करके अच्छा खासा पैसा छाप सकते है।

वेडिंग प्लानर बिज़नेस

इस बिज़नेस में आटे के साथ दाल, मसाले आदि चीज़े पीस कर, अपना स्टोर खोलकर बेच सकते है, अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है।

आटा चक्की बिज़नेस

आटे पिसाई की तरह सरसो, बादाम, सोयाबीन आदि को पीसकर इनके तेल को ऑनलाइन, ऑफलाइन दो तरह से बेच सकते है।

तेल मिल

रद्दी बेकार कागजो से अण्डे की ट्रे बनाकर मुर्गी फॉर्म वालो को बेच सकते है, उनसे सीधे सीधे बड़े बड़े कॉन्ट्रैक्ट ले सकते है।

अंण्डे की ट्रे का बिज़नेस

खाने पीने के सामान की थोक की बड़ी सी दुकान खोलकर, उससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

फुटकर की दुकान

सीमेंट सरिये का बिज़नेस ऐसा है की अगर चल गया तो एक साल में ही आपको अमीर बना देगा।

सीमेंट सरिये की दुकान

लेकिन कोई भी बिज़नेस हो वो तभी चलता है, जब उसकी लोकेशन सही हो।

इसलिए अपने आस पास की लोकेशन और अपने बिज़नेस के कॉम्पिटिटर देखकर ही बिज़नेस शुरू कीजियेगा।