Data Science and Analytics, अभी के समय में डेटा विश्लेषण, मशीन लर्निंग, एआई में कुशल पेशेवरों की काफी मांग है, इससे संबंधित कोर्स करके अच्छी नौकरी पा सकते है।
Cybersecurity, बड़ी बड़ी कंपनी अपनी डेटा, डिजिटल सिस्टम लो सुरक्षित रखने के लिए साइबरसिक्योरिटी एक्सपर्ट को हायर करती है।
Digital Marketing, जैसे जैसे सभी कंपनियां ऑनलाइन शिफ्ट होती जा रही है ऐसे में डिजिटल मार्केटर की डिमांड भी बढ़ रही है, इसमें हजारो रूपये महीना मिलता है।
Software Development, एप्लीकेशन, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर को बनाने और ठीक करने का काम सॉफ्टवेयर डेवलपर करता है, और इस नौकरी में घंटे के हिसाब से वेतन मिलता है।
Healthcare Management, स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कोई अच्छा सा कोर्स करके अच्छी खासी नौकरी पास सकते है, क्युकी इसमें भी नौकरी की बहुत सम्भावनाये है।
Finance and Investment Analysis, फाइनेंस विभाग में भी ऐसे विशेषज्ञों की आवश्यकता रहती है जो अमीर व्यक्तियों के निवेश का मैनेज कर सकें और उन्हें वित्तीय सलाह दे सकें।
Content Creation and Editing, ऑनलाइन इन्फुलांसर भी अभी अच्छा खासा पैसा कमा रही है, ऐसे में आप भी कंटेंट क्रिएशन, वीडियो एडिटिंग जैसी स्किल सीखकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
तो ये थे कुछ जबरदस्त फील्ड, जिनमे आप कोई भी कोर्स करके, अच्छी स्किल डेवेलोप करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।