आजकल लोग डेरी से जुड़े काम करके, अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
Credit: Google
ऐसे में मेहसाणा नाम की भैंस की नस्ल, प्रतिदिन 12 से 15 लीटर तक दूध देती है।
Credit: Google
मेहसाणा भैंस देखने में मुर्रा भैंसों की तरह ही होती है।
Credit: Google
इसका वजन मुर्रा भैंसों से कम 450 से 480 किलोग्राम के लगभग होता है।
Credit: Google
मेहसाणा भैंसों की सिंह भी घूमी हुई होती है लेकिन मुर्रा भैंसों से कम घूमे हुए होते है।
Credit: Google
इनका रंग काले था भूरे रंग का होता है।
Credit: Google
इस भैस की उत्पत्ति गुजरात के मेहसाणा जिले में मानी जाती है।
Credit: Google
बता दें कि मेहसाणा भैंस की कीमत लगभग 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक होती है।
Credit: Google
कम खर्चे पर अधिक मुनाफे को देखते हुए इस भैंस की डिमांड बहुत ज्यादा है।
Credit: Google