मुकेश अंबानी की बेटी की शादी, भारत की अब तक की सबसे महंगी शादी है।
जी हां, ईशा अंबानी की शादी वैसे तो 2018 में आनंद पीरामल से हुई थी।
लेकिन इस शादी के ठाठ बाठ को देखते हुए आज भी याद किया जाता है।
खबरों के मुताबिक ईशा अंबानी की शादी में जो हाथ पोछने के लिए जो नैपकिन इस्तेमाल किये गए थे।
उन नैपकिन तक को महशूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया था।
इस सफ़ेद नैपकिन के बीच में एक खूबसूरत सा ब्रोचर लगा हुआ था।
जिसमे छोटे-छोटे हीरों के नग लगे हुए थे, जिनकी क़ीमत 5 लाख रुपए के क़रीब थी।
यही नहीं ईशा अंबानी के शादी का कार्ड भी काफी चर्चा में रहा, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रूपये थी।
तभी तो मुकेश अंबानी की लाड़ली की शादी अब तक भारत की सबसे महंगी शादी थी।