Credit: Google

नीता अंबानी की हर एक चीज़ काफी खास और महंगी होती है।

Credit: Google

वे जितनी की चाय पीती है, उतने में आम आदमी एक साल गुजार कर ले।

Credit: Google

दरअसल नीता अंबानी जिस कप में चाय पीती है।

Credit: Google

वो कप सेट जापान की एक फेमस कंपनी बनाती है, और ये सिर्फ जापान में ही मिलते है।

Credit: Google

इस कप सेट की कीमत ही लाखो रूपये में है।

Credit: Google

और नीता अंबानी ऐसा वैसा नहीं बिलकुल डाइट वाली चाय पीती है।

Credit: Google

सुनने में आया है, उनकी चाय पत्ती का पैकेट भी जापान से बनकर आता है।

Credit: Google

जिसकी कीमत भी लाखो रूपये में है।

Credit: Google

अब इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो नीता अंबानी ही जाने।