बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी एक सफल बिजनेसवुमेन हैं।

Credit: Google

नीता अंबानी अपने फैमिली बिजनेस के अलावा 'रिलायंस फाउंडेशन दृष्टि' की संस्थापक-अध्यक्ष है।

Credit: Google

यह संस्था नेत्रहीनों के जीवन में रोशनी और आत्मनिर्भरता लाने का काम करती है।

Credit: Google

हाल ही में, 'रिलायंस फाउंडेशन दृष्टि' ने नेत्रहीनों की सेवा करते हुए 20 साल पुरे किये है।

Credit: Google

इस मौके पर 'नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड' के सहयोग से मराठी में ब्रेल अख़बार लॉन्च किया है।

Credit: Google

जो भारत का पहला पाक्षिक (15 दिन ) ब्रेल न्यूजपेपर होगा।

Credit: Google

इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा, दृष्टिबाधित लोगों के जीवन में रोशनी लाना हमें ख़ुशी से भर देता है।

Credit: Google

नीता अंबानी ने कहा, "आने वाले दशकों में हम दृष्टिबाधित समुदायों के सम्मान पूर्ण जीवन के लिए प्रयास करेंगे।

Credit: Google

उन्होंने कहा कि, हिंदी के अलावा मराठी में ब्रेल दृष्टि समाचार पत्र लॉन्च करके हम प्रसन्न है।

Credit: Google