जी हां बड़े आदमियों के शौक भी बड़े बड़े होते है।

और नीता अंबानी के शौक की तो बात ही क्या।

खबरों के अनुसार, नीता अंबानी के सुबह की चाय की कीमत 3 लाख रूपये है।

सुनने में आया है ये चाय बेहद ही खास है।

और जिस क्रॉकरी में वे चाय पीती है, उसकी कीमत भी लाखो में है।

यह क्रॉकरी जापान के सबसे पुराने ब्रांड नोरिटेक की है।

जिसके हर कप पर सोने का बॉर्डर बना हुआ होता है।

इस क्रॉकरी के 50 कप की कीमत डेढ़ करोड़ रूपये है।

इतने में एक आम आदमी अपनी पूरी ज़िन्दगी गुजार दे।