मुकेश अंबानी का 27 मंजिला महल ‘एंटीलिया’ दुनिया का दूसरा सबसे महंगा और बड़ा घर है।

Credit: Google

अंबानी फॅमिली इस घर में 27वी मंजिल पर रहती है।

Credit: Google

न्यूज़ चैनल को नीता अंबानी ने 27वें मंजिल पर रहने के पीछे सूर्य की किरणों को कमरों तक आना बताया था।

Credit: Google

इस बंगले की कीमत लगभग 1 से 2 बिलियन डॉलर यानि 100 से 200 करोड़ रुपए है।

Credit: Google

मुकेश अंबानी के घर में लगभग 600 स्टाफ काम करते हैं। जिन्हें लाखों में सैलरी मिलती है।

Credit: Google

नीता अंबानी का घर सूर्य और कमल के थीम पर आधारित है।

Credit: Google

इसमें दुर्लभ लकड़ी, संगमरमर, मोती और क्रिस्टल जैसी उत्तम सामग्री का उपयोग किया गया है।

Credit: Google

इस घर को वास्तुशिल्प डिजाइन के मुताबिक इतना मजबूत बनाया गया है।

Credit: Google

कि रिएक्टर पैमाने 8 के भूकंप से भी ये बंगला एकदम सुरक्षित रहेगा।

Credit: Google