हमारे द्वारा बताये गए कुछ टिप्स को आप अपने डेली रुटीन में फॉलो करके, 12th में अच्छे नंबर प्राप्त कऱ सकते हो।
सभी विषयो को पढ़ने के लिए हर दिन एक समय निर्धारित करे, अपने हिसाब से आसान विषय को कम और मुश्किल विषय को ज्यादा समय तक पढ़े।
टाइम टेबल बनाये
सभी विषयो के, अपने हिसाब से शार्ट नोट बनाये, जिसे पढ़ने के बाद आप उस चैप्टर की पूरी थ्योरी समझ सके।
शार्ट नोट तैयार करे
पिछले कुछ सालो के एग्जाम पेपर बहुत काम आते है, क्युकी 2 से 3 साल बाद सवाल रिपीट होते रहते है।
पिछले एग्जाम पेपर को हल करे
हर चैप्टर के सभी महत्वपूर्ण सवालो के लिए अलग से एक नोटबुक बना ले, और समय लगते ही उन्हें दोहराये।
महत्वपूर्ण सवालो पर ध्यान दे
एक बार याद करने के बाद प्र्तेक विषय का रिवीज़न बहुत जरुरी है, वरना कुछ समय बाद उस चैप्टर को भूलने के ज्यादा चांस रहते है।
रिवीज़न करे
सिलेबस को ध्यान में रखकर तयारी करे, जिससे की आपका समय बचेगा और आप सिलेबस से बाहर की चीज़े याद करने से बचोगे।
सिलेबस को ध्यान में रखे
अपने टीचर की मदद लेने से कभी ना घबराये, अपने मुश्किल सवालो के लिए अपने टीचर से सवाल जवाब जरूर करे।
टीचर से मदद ले