12th के बाद के बाद ऐसे कई शार्ट टर्म कोर्स है, जिन्हे करके अच्छे खासे वेतन पर नौकरी पाई जा सकती है।
और ये सभी शार्ट टर्म कोर्स 6 महीने से 1 साल की अवधि के होते है, जिनमे खर्चा भी कम आता है।
Web Designing Course, इस कोर्स में Java script, Photoshop, HTML, SEO इस तरह की चीज़े सीखनी पड़ेगी।
Digital Marketing Course, इस कोर्स में Website development, Ads running, SEO, App development इस तरह की चीज़े सिखाई जाती है।
Event Management, इस कोर्स में होस्टिंग, ब्रांड मैनेजिंग, नेटवर्किंग, बजट मैनजमेंट, मीडिया मैनेजमेंट इस तरह की चीज़े सीखनी होती है।
Multimedia Diploma Course, इस कोर्स में 3D Animation, Graphic Designing, Video Editing, 3D Model इस तरह के सॉफ्टवेयर सिखने होते है।
Computer Animation, इस कोर्स में Software Development, Software manager, Graphic Designer इस तरह की चीज़े सिखने को मिलेगी।
तो दोस्तों ये कुछ ऐसे कोर्स में जिनमे खर्चा भी कम है और नौकरी भी अच्छी मिल जाती है।
नीचे क्लिक करके जाने, ये कंप्यूटर कोर्स दिलवाएंगे फट से नौकरी
ये कंप्यूटर कोर्स दिलवाएंगे फट से नौकरी