मुकेश अंबानी की लाड़ली बेटी ईशा अंबानी अपने फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती है।
इसी के साथ आपको बता दे, कि उन्होंने मशहूर बिजनेसमेन आनंद पीरामल से शादी की है।
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के दो जुड़वाँ बच्चे भी हो चुके है।
आज हम उनके फैशन सेंस के बारे में बात करेंगे, ईशा सब्यासाची के डिजाइन को काफी पसंद करती है।
यही नहीं, उन्हें कई बार सब्यासाची की ज्वेलरी को रिपीट करते हुए भी देखा गया है।
शादी से पहले ईशा अंबानी के घर पर आयोजित एक पूजा में उन्होंने काफी खूबसूरत लहंगा पहना था।
जोकि सब्यासाची का लाल कलर का ब्राइडल लुक लहंगा था।
इतना ही नहीं ईशा ने ज्वेलरी भी सब्यासाची की पहनी हुई थी।
इसके अलावा उन्हें काफी फैमिली फंक्शन्स में सब्यासाची की ड्रेसेस और ज्वेलरी में देखा गया है।