भारत में कुछ सरकारी नौकरियां ऐसे भी है जिनमे पावर के साथ साथ 1 लाख रुपये प्रति माह तक का वेतन भी मिलता है।
लेकिन जाहिर सी बात है, जितना ज्यादा इनमे वेतन मिलता है, उसी हिसाब से इन नौकरियों को क्रैक करना भी आसान नहीं होता।
IAS Officer, इस पद पर पावर के साथ सुख सुविधाएं भरपूर मिलती है और वेतन भी सभी तरह के भत्ते सहित 1 लाख रूपये से अधिक तक पहुंच जाता है।
IPS Officer, पुलिस विभाग का बड़ा पद, ये भी UPSC क्लियर करने के बाद बनते है, इस पद पर भी वेतन 1 लाख रूपये तक मिल जाता है।
नौकरी की जानकारी
Indian Foreign Service, इन अधिकारियो को विदेशो में नौकरी करने का मौका मिलता है, विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करते है।
Judicial Services, भारत के उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में वरिष्ठ न्यायाधीश का पद भी एक सम्मानित पद है, जिस पर वेतन भी भरपूर मिलता है।
Defence Services, भारतीय सेना के उच्च पद जैसे जनरल, कर्नल और एडमिरल, इन पदों पर भी 1 लाख रूपये से ज्यादा का वेतन मिलता है।
इनके अलावा IFS, IRS, Railway, Banking इस तरह के पदों पर भी अच्छा खासा वेतन मिल जाता है।
ऐसे ही ओर जानकारी के लिए, नीचे क्लिक करके WhatsApp Group जरूर ज्वाइन कीजियेगा।
नौकरी की जानकारी