मुकेश अंबानी अपनी डेली लाइफ में इतना व्यस्त रहते है, की ज्यादातर उन्हें बाहर ही खाना पड़ता है।
इसी के चलते मुकेश अंबानी का वजन 120 से 130kg के लगभग हो गया था।
लेकिन अब बिना किसी ज्यादा एक्सरसाइज के सिंपल डाइट फॉलो करके वजन को मेन्टेन कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी सुबह नाश्ते में पपीते का जूस और कुछ फल लेते है।
उसके बाद समय के अनुसार थोड़ा बहुत व्यायाम और एक्सरसाइज करते है।
फिर दोपहर में मुकेश अंबानी सुप, सलाद और बहुत हल्का घर का बना हुए खाना खाते है।
अंबानी के रसोइया के अनुसार, रात में भी वे दाल, रोटी, चावल और ज्यादा मात्रा में सलाद लेते है।
बता दे की मोटाप कम करने के लिए अंबानी ने फ़ास्ट फ़ूड और कोल्ड्रिंक पीना बिलकुल छोड़ दिया है।
इसके साथ मुकेश अंबानी नॉनवेज और ड्रिंक कभी नहीं करते है, ऐसे इंसानो से भी कोसो दूर रहते है।