ऐसी भी बहुत सी नौकरिया है, जिनमे अच्छा खासा वेतन मिलता है और उनके लिए किसी टेक्निकल ज्ञान की जरूरत नहीं होती।
Content Manager, जो की बड़ी बड़ी वेबसाइट, समाचारपत्र, सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते है, बड़े बड़े बिज़नेस में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड रहती है।
Business Analyst, इनका मकसद किस भी बिज़नेस को सक्सेसफुल बनाना होता है, उसकी रणनीति और प्रक्रियाओं पर ये नजर रखते है।
Sales manager, किसी भी बिज़नेस की सेल्स बढ़ाने के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने का काम करते है, इस नौकरी में भी अच्छा खासा वेतन मिल जाता है।
Marketing Manager, इनका काम होता है, एड्स के जरिये किस भी प्रोडक्ट के बारे ने ग्राहकों को जागरूक करना और उन्हें आकर्षित करना होता है।
Management Consultant, जिनका काम कंपनी के सभी तरह के कामो को मैनेज करना होता है, जिसमे एक अच्छा खासा वेतन मिलता है।
इन सभी नौकरियों के लिए टेक्निकल ज्ञान की तो जरूरत नहीं है लेकिन एक्सपीरियंस होना जरुरी है।
इन सभी नौकरियों में वेतन भी 30,000 से 50,000 रूपये तक मिल जाता है।
नीचे क्लिक करके जाने, नए डिमांडेड कोर्स, जिनमे मिलता है अच्छा खासा वेतन ,
हाई सैलरी कोर्स