दुनियाभर की सभी कंपनियां इन 10 नौकरियों वालो को सबसे ज्यादा वेतन दे रही है।
Artificial intelligence and Machine Learning Engineer, AI के आते ही इस नौकरी की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है, इसमें शुरुवाती वेतन 8 लाख रूपये प्रति वर्ष से शुरू होता है।
Petroleum Engineer, जो की तेल और गैस जैसे हाइड्रोकार्बन खोजने में मदद करते हैं, इस नौकरी में शुरुवाती वेतन 4 लाख रूपये प्रति वर्ष से शुरू होता है।
Aerospace Engineer, इसमें हवाईजहाज के विकास, रखरखाव, परीक्षण और अध्ययन से संबंधित काम शामिल है, इसमें शुरुवाती वेतन 4 लाख रूपये प्रति वर्ष से शुरू होता है।
Software Engineer, इसमें कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर से संबंधित काम शामिल होते है, जिसमे शुरुवाती वेतन 3.5 लाख रूपये प्रति वर्ष मिलना शुरू होता है।
Chemical Engineer, इसमें केमिकल उत्पादों को बनाने, उन्हें डिज़ाइन करने संबंधित काम होते है, जिसमे वेतन 4 लाख रूपये पीटीआई वर्ष के लगभग मिल जाता है।
Big Data Engineer, इसमें बड़ी कंपनियों के डेटा को मैनेज करने और उन्हें फिर से यूज़ करने संबंधित काम करने होते है, जिसमे प्रति वर्ष 4 से 5 लाख रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।
Nuclear Engineer, इसमें परमाणु ऊर्जा के रिसर्च करने से संबंधित काम होते है, जिसमे शुरुवात में 5 लाख रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।
Electrical Engineer, ये इलेक्ट्रिक संबंधित प्रोडक्ट को बनाने, उन्हें डिज़ाइन संबंधित काम करते है, जिसमे प्रति वर्ष 3 लाख रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।
नीचे क्लिक करके जाने, अधिक वेतन दिलाने वाले कोर्स के बारे में