अगर दिन के 2 से 3 घंटे आप पर खाली है, तो पार्ट टाइम जॉब्स करके महीने के हजारो रूपये कमाए जा सकते है।

Tutoring, आप स्कूल, कॉलेज के बच्चो को उन विषयो की कोचिंग दे सकते है, जिन विषयो में आप अच्छे है।

Content Writing, अगर आपको किसी विषय पर अच्छा लिखना आता है, तो आप ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Freelancing, आप ग्राफिक डिज़ाइन, प्रोग्रामिंग, वेब डेवलपमेंट या डिजिटल मार्केटिंग जैसी चीज़े सीखकर फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हो।

Data Entry, इस काम से भी आप घर बैठे महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो, लेकिन सही डेटा एंट्री की नौकरी ढूंढने में काफी समय लग जाता है।

Photography, अगर आपको फोटोग्राफी का काम आता है तो इसमें भी फ्रीलांसिंग का काम करके महीने के हजारो रूपये कमाए जा सकते है।

Language Tutoring, अगर आपको अलग अलग कई भाषाओ का ज्ञान है तो आप लैंग्वेज टुटोरिंग का काम भी कर सकते है।

तो ये कुछ पार्ट टाइम नौकरिया जिन्हे आप अपने घर पर बैठे कर सकते है।

नीचे क्लिक करके जाने, 12th के बाद 10 बेस्ट करियर ऑप्शन