टेक्नोलॉजी के इस युग में अगर आप ये स्किल सिख लेते है तो ये आपको लाखो रूपये तक की नौकरी दिला सकते है।
Data Analysis, इसमें डेटा को इकठ्ठा करना, उसे मैनेज करना शामिल है, क्युकी आज के समय में डेटा सबसे ज्यादा कीमती है।
Machine learning, इस स्किल को सीखकर आप ऐसा सॉफ्टवेयर तक बना सकते है जो खुद काम करता है, ग्राहकों को जवाब तक दे सकता है। इसलिए इस स्किल की डिमांड है।
Blockchain Technology, यह क्रिप्टो कर्रेंसी से संबंधित स्किल है, जिसका अभी के समय में और आने वाले समय में काफी हल्ला होने वाला है।
Cloud computing, इसमें सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन चलाने के लिए क्लाउड पर डेटा पर संग्रहीत करना, उसे मैनेज करना सिखाया जाता है, यह स्किल अभी डिमांड में है।
Digital Marketing, इसमें वेबसाइट, SEO, Facebook Ads, Instagram Ads के बारे में सिखने को मिलता है, जिससे आप दूसरे बिज़नेस की मदद करके पैसा कमा सकते है।
Video Editing, इस स्किल की मदद से आप Youtube, Facebook, Instagram पर काम करके घर बैठे बैठे लाखो रूपये तक कमा सकते है।
इनमे से किसी भी एक स्किल में महारत हासिल करके आप नौकरी कर सकते है या घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
ऐसी ही ओर लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करे।
लेटेस्ट नौकरी और कोर्स की जानकारी