ज्येष्ठ माह 06 मई से 04 जून 2023 तक चलेगा।
Credit: Google
इस दौरान पड़ने वाले मंगलवार को कुछ आसान उपाय करके, अपनी दरिद्रता को दूर कर सकते है।
Credit: Google
ज्येष्ठ महीने के मंगलवार का काफी महत्व है इसे बड़ा मंगलवार भी कहते है।
Credit: Google
हनुमान जी को हलवा-पूरी अथवा किसी अन्य मिष्ठान का भोग भी लगा सकते है।
Credit: Google
इसके बाद उनके स्वरूप के सामने बैठकर श्री हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
Credit: Google
इस दिन जल, मीठा शर्बत, कच्ची लस्सी या पानी वाले फलो आदि का दान करें
Credit: Google
बता दे की,आज के दिन मीठा बांटने का भी बहुत महत्व है, जैसे लड्डू और केसरी रंग की मिठाई आदि।
Credit: Google
अपनी इच्छा से काली दाल, काले वस्त्र, काले तिल, काला छाता, काली चप्पल का दान भी कर सकते है।
Credit: Google
और भगवान् से अपनी समस्या बताये और उससे छुटकारे के लिए उपाय पूछे।
Credit: Google