भारत के अलग अलग बैंको में लगभग 35 हजार करोड़ रूपये लावारिस पड़े है।
Credit: Google
जी हां, बैंको में जमा इन पैसो का कोई वारिस ही नहीं है।
Credit: Google
इन पैसो को काफी दिनों से ना तो बैंको से निकाला गया है और इन अकाउंट में ज़मा किया गया है।
Credit: Google
बल्कि कुछ अकाउंट तो ऐसे जिनके बारे में अब बैंको के पास भी रिकॉर्ड नहीं है।
Credit: Google
ऐसे में सरकार ने इन पैसो को इनके असली वारिस तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।
Credit: Google
जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंसियल काउंसल की एक बैठक ली।
Credit: Google
निर्णय किया गया कि बैंकिंग शेयर, डिविडेंड, म्यूचुअल फंड आदि में जहां भी बिना दावे की रकम है, उसका सेटलमेंट किया जाये।
Credit: Google
अब जिस भी अकाउंट में लगभग 10 साल से कोई लेनदेन नहीं किया गया है, वो सभी पैसा इसके अंतर्गत ही आएगा।
Credit: Google
इसलिए अगर आपने भी काफी दिनों से लेनदेन नहीं किया है तो चेक कर लीजियेगा।
Credit: Google