10th के बाद आप डिग्री कोर्स तो नहीं कर सकते, लेकिन डिप्लोमा कोर्स करके अच्छा करियर बना सकते हैं

ये सभी Diploma course सिर्फ 2 साल के ही होते हैं, जिनमे खर्चा भी कम आता है।

Diploma in Graphic designing कोर्स, जिसमे 2 लाख रूपये के लगभग खर्चा आता है।

अगर आपको कार्टून बनाने का शोक है तो आप Diploma in Animnation का कोर्स करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

अगर आप Diploma in Banking करते हैं, तो प्राइवेट बैंक में 25,000 से 30,000 रुपये तक की नौकरी पा सकते हैं

Diploma in Hotel management का कोर्स करके भी आप देश विदेश के होटल में नौकरी कर सकते है।

इसी तरह से D Pharma का कोर्स करके मेडिकल स्टोर पर हेल्पर के रूप में नौकरी आसानी से मिल जाती हैं।

अगर आप लड़की हैं तो एएनएम का कोर्स कर सकती है, जिसके बाद हॉस्पिटल में नर्स के रूप में नौकरी मिल जाएगी।