इंटरनेट के इस युग में कंप्यूटर कोर्स की सबसे ज्यादा डिमांड है, इनके बाद लाखो रूपये तक की सैलरी मिलती है।
BSC in Computer Science, इस कोर्स में आपको प्रोग्रामिंग भाषाओं, एल्गोरिदम, डेटा संरचनाओं और कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में सिखने को मिलेगा।
BCA कोर्स में Computer application, Software development इन चीज़ो के बारे में सिखने को मिलेगा।
Btech in Computer Engineering, जिसमे computer hardware, software, and advanced programming concept विस्तार से पढ़ने पड़ेगे।
BIT course, जिसमे Information technology, database management और software development जैसे टॉपिक को कवर किया जाता है।
Diploma in Computer Engineering, यह कम अवधि का कोर्स है, जिसमे कंप्यूटर साइंस को कवर किया गया है।
ये सभी कोर्स तीन तीन साल के है बस B.Tech कोर्स चार साल का है।
Software Developer, Data Scientist, Cybersecurity Analyst, UI Designer, IT Consultant, Game Developer, Mobile App Developer, Product Manager जैसी नौकरिया कर सकते है।