IT Field में कैंडिडेट की डिग्री से ज्यादा उसकी स्किल और एक्सपीरियंस को देखा जाता है।

इसलिए IT फील्ड में ऐसी नौकरियों की डिमांड भी बढ़ रही है, जिनके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है और नौकरियों में वेतन भी अच्छा खासा मिलता है।

Software Developer, आप कोडिंग में महारत हासिल करके सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते है और महीने के 40,000 से 50,000 तक कमा सकते हो।

Web Developer, आप HTML, CSS, Java Script सीखकर एक वेब डेवलपर बन सकते हो, इसके लिए किसी विशेष डिग्री की जरूरत नहीं।

Data Analyst, आप डाटा को यूज़ करना, उसका विश्लेषण, विज़ुअलाइज़ेशन करना सीखकर डेटा एनालिस्ट बन सकते हो और इसके लिए भी डिग्री की जरूरत नहीं।

IT support specialist, इसके लिए CompTIA A+ का सर्टिफिकेट की जरूरत है, जिसमे आप IT Support का काम सीखकर लोगो की समस्याओं को हल कर सकते है।

Cybersecurity analyst, CompTIA Security+ or CISSP जैसे सर्टिफिकेट लेकर आप एक साइबरसिक्योरिटी एनालिस्ट बन सकते है।

तो ये कुछ नौकरिया है जिनमे अच्छा पैसा मिलता है और इनके लिए किसी विशेष डिग्री की भी जरूरत नहीं।

ऐसी ही IT की लेटेस्ट जॉब्स और नौकरियों की जानकारी के लिए नीचे क्लिक करके व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करे।