12th करने के बाद ये डाउट सभी को रहता है, की आखिर कौन सा कोर्स करना चाहिए, जिसमे अच्छा वेतन मिले।
अगर आपके पास गणित विषय था, तो B.Tech, BE, BSC करना सही रहेगा।
अगर 12th में बायोलॉजी विषय था तो MBBS, BDS, BAMS, BSC Nursing, BHMS ये विषय करने बेस्ट रहेंगे।
वही Arts वालो के लिए BA, BFA, BA LLB ये कोर्स करने सबसे सहजि रहेंगे।
लेकिन अगर 12th में कॉमर्स था तो BBA, B.COM, CA ये कोर्स करने आपके लिए सही रहेंगे।
इनके अलावा तुरंत नौकरी लेने है तो ITI, Hotel Management, Diploma in Nursing इस तरह के कोर्स कर सकते है।
इसके अलावा अगर आप लड़की है नर्स बनना चाहती है तो GNM, ANM जैसे कोर्स कर सकती है।
इन सबके अलावा आप Police, Army, Banking, Railway, SSC, UPSC इन सरकारी नौकरियों के लिए तयारी कर सकते है।
नीचे क्लिक करके जाने, पुलिस बनने के लिए हाइट कितनी चाहिए।
पुलिस बनने के लिए हाइट