बिना कोचिंग के भी IAS Officer बनना संभव है, लेकिन इसके लिए आत्म समर्पण, लगन और त्याग की जरूरत होती है।
हम कुछ टिप्स दे रहे है, जो आपकी घर बैठे IAS बनने के सपने को पूरा करने में मदद करेंगे।
UPSC की परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, विषयो और पात्रता मानदंड को अच्छी तरह से पहले समझ ले।
एक स्टडी प्लान बनाये, जिसमे समय और दिन के हिसाब से सभी विषयो थोड़ा थोड़ा पढ़ना और समझना है।
अब सभी विषयो की किताबे, पिछले कुछ सालो के प्रश्न पत्र और ऑनलाइन सामग्री इकठ्ठा करे।
IAS की परीक्षा में करंट अफेयर्स भी महत्वपूर्ण है, इसलिए हर रोज समाचार पत्र पढ़े और उनके नोट्स बना ले।
पिछले कुछ सालो के प्रश्न पत्र हल करे, मॉक टेस्ट दे और अपने ज्ञान का आकलन करे।
IAS अधिकारियो बारे में पढ़े, उनकी किताबे पढ़े, उनके इंटरव्यू देखे और उनसे मार्गदर्शन ले।
नीचे क्लिक करे जाने, इन 5 नौकरियों में मिलता है सबसे ज्यादा वेतन