मुकेश अंबानी और उनका परिवार भगवान पर हद से ज्यादा यकीन करते है।
बिना अपने पंडित को पूछे वे अपने जीवन का कोई भी छोटे से छोटा काम तक नहीं करते।
बता दे की अंबानी ने अपने पोते पोती, नाती नातिन के नाम भी पंडित को पूछके ज्योतिषी के अनुसार रखे है।
मुकेश अंबानी के पोते का नाम पृथ्वी है, जिनका उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है, जो काफी ज्यादा शुभ माना जाता है।
मुकेश अंबानी ने पोती का नाम
वेदा
रखा है, जो की हिन्दू धर्म के चारो वेदो से लिया है।
मुकेश अंबानी की नातिन का नाम आदिया है, जो की माता दुर्गा का एक स्वरूप होता है।
यही मुकेश अंबानी के नाति का नाम कृष्णा है, जो की भगवान श्री कृष्ण का नाम है।
खबरों के मुताबिक, मुकेश अंबानी के गुरु रमेश भाई ओझा ने ये चारो नाम सुझाये थे।
बता दे की मुकेश अंबानी के पिता धीरू भाई अंबानी भी रमेश भाई ओझा के शिष्य थे।