हाल ही में मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) लॉन्च हुआ है।
Credit: Google
नीता अंबानी के इस इवेंट में कई हस्तियां शामिल हुई।
Credit: Google
जिसमें नीता ने बॉलीवुड सितारों से लेकर संतों तक सबको आमंत्रित किया था।
Credit: Google
इस इवेंट में खाना बहुत ही खास तरीके से सर्व किया गया था।
Credit: Google
महीप कपूर ने NMACC में परोसे गए खाने की फोटो शेयर की है।
Credit: Google
जिसमे एक बड़ी सी चाँदी की थाली और कटोरियों में खाना सर्व किया गया है।
Credit: Google
इस भव्य थाली में कई प्रकार का भोजन और मिठाइयां परोसी गयी है।
Credit: Google
इसके साथ-साथ इस इवेंट में वाइट वाइन भी सर्व की गयी थी।
Credit: Google
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट में पहुंचे गेस्ट को रिटर्न गिफ्ट भी दिया गया था।
Credit: Google