SSC में Sub Inspector के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएशन पास करे अप्लाई।

Sub Inspector के पदों पर भर्ती: दोस्तों कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में बम्पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए ग्रेजुएशन पास सभी तरह के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

ये भर्ती सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए निकाली गयी है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है ssc.gov.in वेबसाइट पर सभी जानकारी दी गयी है आइये इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते है।

Join Telegram Group

Sub Inspector के पदों पर भर्ती (SSC Sub Inspector Recruitment)

कर्मचारी चयन आयोग SSC की तरफ से जारी किये नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्ती 4 मार्च 2024 से भरे जाने शुरू होंगे जिनके लिए आखिरि तारीख 29 मार्च 2024 रहने वाली है।

विभागकर्मचारी चयन आयोग
पद का नामसब इंस्पेक्टर
पदों की संख्या4187
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख4 मार्च 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आख़िरी तारीख29 मार्च 2024

पदों की संख्या

फाॅर्स नाम पदों की संख्या 
Delhi Police186
BSF892
CISF1597
CRPF1172
ITBP278
SSB62
Total4187

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए उम्मीदवार की फीस General / OBC / EWS वालो के लिए 100 रूपये रखी गयी है जबकि SC / ST वालो के लिए ये एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री है।

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए और साथ ही दिल्ली पुलिस के लिए तो ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरुरी है।

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमे से SC/ST वालो को 5 साल की और OBC वालो को 3 साल की छूट दी जाती है।

फिजिकल स्टैण्डर्ड

इनमे पुरुष (General / OBC / SC) वालो को 16 सेकंड में 1oo मीटर की दौड लगानी होगी, इसके साथ ही हाइट 170cm, चेस्ट 80 से 85cm, लॉन्ग जम्प में 3.65मीटर, हाई जम्प में 1.2 मीटर, शॉट पुट में 4.5 मीटर लगानी होगी।

और पुरुष ST वालो को 16 सेकंड में 1oo मीटर की दौड लगानी होगी, इसके साथ ही हाइट 162.5cm, चेस्ट 77 से 82cm, लॉन्ग जम्प में 3.65मीटर, हाई जम्प में 1.2 मीटर, शॉट पुट में 4.5 मीटर लगानी होगी।

महिला (General / OBC /SC) वालो को 18 सेकंड में 1oo मीटर की दौड लगानी होगी, इसके साथ ही हाइट 157cm, लॉन्ग जम्प में 2.7मीटर, हाई जम्प में 0.9 मीटर लगानी होगी।

महिला (ST) वालो को 18 सेकंड में 1oo मीटर की दौड लगानी होगी, इसके साथ ही हाइट 154cm, लॉन्ग जम्प में 2.7मीटर, हाई जम्प में 0.9 मीटर लगानी होगी।

जरूरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  7. आधार कार्ड
  8. दो रंगीन फोटो

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment