Pashupalan Vibhag Driver Recruitment 2024 (पशुपालन में ड्राइवर कैसे बने)

दोस्तों आप में से बहुत से कैंडिडेट होंगे जो पशुपालन विभाग में नौकरी करना चाहते है तो इसीलिए आज हम आपके लिए पशुपालन से सम्बंधित एक नौकरी लेकर आये है जिसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और 8 वी पास कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई कर सकते है। 

Pashupalan Vibhag Driver Recruitment 2024 (पशुपालन विभाग)

पशुपालन विभाग में ड्राइवर की भर्ती निकली है जिसके लिए सभी कैंडिडेट आवेदन कर सकते है लेकिन कुछ जरुरी बाते है जो इस पद के लिए अप्लाई करने से पहले आपको याद रखनी चाहिए। 

विंभागराजस्थान पशुपालन विभाग
पदवाहन चालान (ड्राइवर)
योग्यता8 वी पास
भर्ती संख्या(अपडेट —)
दिनांक(अपडेट —)
पशुपालन विभाग भर्ती pashupalanvibhag com
वेबसाइटanimalhusbandry.rajasthan.gov.in

pashupalan driver recuitment

पशुपालन ड्राइवर बनने के लिए योग्यता 

यह भर्ती राज्य स्तर पर होती है और अलग अलग राज्यों में पशुपालन विभाग में ड्राइवर के लिए समय समय पर भर्ती निकलती रहती है तो पशुपालन ड्राइवर बनने के लिए कैंडिडेट को 8 वी कक्षा पास होना चाहिए और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ साथ 5 साल का ड्राइविंग का अनुभव भी होना चाहिए। 

पशुपालन ड्राइवर बनने के लिए आयु सीमा

तो पशुपालन ड्राइवर बनने के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमे OBC वालो को 3 साल की और SC/ST वालो को 5 साल की छूट दी जाती है। 

जिसके अनुसार OBC वालो की आयु सीमा 18 से 38 साल और SC/ST वालो की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए। 

जरुरी दस्तावेज

  1. 8वी कक्षा की मार्कशीट 
  2. ड्राइविंग लाइसेंस 
  3. आधार कार्ड 
  4. जाति प्रमाण पत्र 
  5. 4 फोटो 

आदि दस्तावेज़ की जरूरत होगी। जो की एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आपको सबमिट करने होंगे। 

पशुपाल विभाग भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 

पशुपालन विभाग वाहन चालान का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको राजस्थान पशुपालन विभाग की वेबसाइट https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। जहा पर आपको लेटेस्ट न्यूज़ का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। 

जिसके बाद राजस्थान पशुपालन विभाग में चलने वाली सभी लेटेस्ट भर्तियां आपको दिख जाएगी। इन्ही में से आपको पशुपालन विभाग ड्राइवर की नोटिफिकेशन भी दिखाई देगी जिस पर क्लिक करके आप ड्राइवर का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। 

फिर उसे भरकर और उसके साथ सभी दस्तावेज़ लगाकर दिए गए एड्रेस पर भेजना होगा। जिसके बाद पशुपालन विभाग की टीम सिलेक्टेड कैंडिडेट को ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाएगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फिर कुछ चुनिंदा कैंडिडेट को नौकरी पर रख लिया जायेगा। 

पशुपालन विभाग में ड्राइवर का वेतन 

इसमें ड्राइवर को 10 हजार से 15 हजार रूपये के लगभग वेतन मिलेगा। जो की समय के साथ साथ बढ़ता रहेगा।  

पशुपालन के लिए आवेदन कैसे करें?

पशुपालन विभाग में अप्लाई करने के लिए आपको imalhusbandry.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा वही पर लेटेस्ट न्यूज़ वाले ऑप्शन में आपको सभी तरह की नौकरियों की जानकारी मिल जाएगी जिनके लिए आप आवेदन कर पाएंगे। 

पशुपालन में कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

पशुपालन में BVSC नाम का कोर्स सबसे अच्छा है जिसमे जानवरो की बीमारियों, उनके देखभाल से सबंधित काम सिखाये जायेगे। 

तो दोस्तों pashupalan vibhag driver recruitment के बारे में ये जानकारी थी जिससे सम्बंधित अगर आपका कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट कीजिये, हम आपका जवाब जरूर देंगे।

3 thoughts on “Pashupalan Vibhag Driver Recruitment 2024 (पशुपालन में ड्राइवर कैसे बने)”

Leave a Comment