हाई कोर्ट में दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 8th पास वालो के लिए मौका।

हाई कोर्ट में दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती: दोस्तों हाई कोर्ट में जबरदस्त भर्ती निकली है, जिसके लिए 8वी, 10वी पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर पाएंगे।

ये भर्ती मद्रास हाई कोर्ट की तरफ से निकाली गयी है, जिसमे ड्राइवर, वॉचमन इस तरह के पदों के लिए भर्ती निकली है, जसिके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

हाई कोर्ट में दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती (High Court 8th paas Recruitment)

मद्रास हाई कोर्ट की तरफ से निकाली गयी भर्ती के अनुसार वॉचमन, ड्राइवर, गार्डनर, वाटरमैन इस तरह 2329 खाली पदों को भरा जायेगा, जिसके लिए 28 अप्रैल से भर्ती शुरू हो जाएगी और आखिरी तारीख 27 मई रहने वाली है।

विभागमद्रास हाई कोर्ट
पद का नामवॉचमन, ड्राइवर, गार्डनर, वाटरमैन
पदों की संख्या2329
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख28 अप्रैल 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख27 मई 2024

CRPF में निकली भर्ती, ग्रेजुएशन पास वालो के लिए मौका।

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
ऑफिस अटेंडेंट638
प्रोसेस सर्वर242
सफाई कर्मचारी202
वॉचमैन459
वॉचमैन-मसलची85
मसलची402
वॉटरमैन2
स्वीपर1
रीडर11
एग्जामिनर60
सीनियर बैलिफ100
प्रोसेस राइटर1
जीरॉक्स ऑपरेटर53
ड्राइवर27
कॉपिस्ट अटेन्डर16
गार्डनर12
टोटल2329

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रूपये रखी गयी है, जिसमे से आरक्षित जाति वालो को एप्लीकेशन फीस में भी दी जाएगी।

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का 8th पास होना जरुरी है और साथ ड्राइवर के पद के लिए उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आयु सीमा कम से कम 32 साल और अधिकतम 37 साल के बीच में रहनी चाहिए, जिसमे से आरक्षित जाति वालो को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए उम्मीदवार का सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी, जिसके बाद स्किल टेस्ट होगा और फिर इंटरव्यू लिया जायेगा, इस तरह से इसके लिए भर्ती प्रकिर्या रहने वाली है।

आवेदन कैसे करे

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहा पर भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।

जिसके बाद आप इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment