कोच के लिए भर्ती, 2 लाख रूपये से ज्यादा वेतन मिलेगा।

कोच के लिए भर्ती: कोच के पद के लिए जबरदस्त भर्ती निकली है, तो  अगर आपको भी खेलो का शोक है और इसी फील्ड में आप अपना करियर बनना चाहते और अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हो, तो ये opportunity मिस मत कीजियेगा।

दोस्तों हैंडबॉल, हॉकी, खो खो, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइकिलिंग इस तरह के लगभग 26 खेलो के लिए अलग अलग कोच की नियुक्ति की जा रही है।

Join Telegram Group

तो आइये जानते है इसका कम्पलीट प्रोसेस और आप कैसे इसके लिए अप्लाई कर पाएंगे।

कोच के लिए भर्ती (SAI Coach Bharti)

स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने अलग अलग खेलो के लिए कोच के पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली है, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जसी आप sportsauthorityofindia.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो।

इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 15 जनवरी से शुरू हो चुके है, जिनकी आखिरी तारीख 30 जनवरी 2024 है।

विभागस्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया
पद का नामकोच
पदों की संख्या214
एप्लीकेशन फॉर्म की तारीख15 जनवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म की आखिरी तारीख30जनवरी 2024

कॉलेज में निकली नौकरी, 10वी 12वी पास कर सकते है अप्लाई।

पदों की संख्या

इस भर्ती में हैंडबॉल, हॉकी, खो खो, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइकिलिंग इस तरह के लगभग छब्बीस खेलो के लिए भर्ती निकाली गयी है जिसमे

पद पदों की संख्या 
हाई परफॉरमेंस कोच9 पद
सीनियर कोच45 पद
कोच43 पद
असिस्टेंट कोच117 पद
कुल पद214 पद

योग्यता

इन पदों के लिए SAI से कोचिंग डिप्लोमा या ओलंपिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता हो, दो बार ओलंपिक प्रतिभागी या ओलंपिक/अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी या द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता होना चाहिए।

ओस उम्मीदवार को कम से कम 3 से 15 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

आयु सीमा

इस पद के लिए आयु सीमा असिस्टेंट कोच के लिए अधिकतम 40 साल, सीनियर कोच के लिए अधिकतम 45 साल, हाई परफॉरमेंस कोच के लिए अधिकतम 60 साल और कोच के लिए अधिकतम 43 साल होनी चाहिए।

वेतन

हाई परफॉरमेंस कोच को 1,23,100 – 2,15,900 रुपए प्रतिमाह, कोच को 56,100 – 1,77,500 रुपए प्रतिमाह, सीनियर कोच को 67,700 -2,08,700 रुपए प्रतिमाह और असिस्टेंट कोच को 35,400 –1,12,400 रुपए प्रतिमाह तक वेतन मेलगा।

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment