एयरपोर्ट पर निकली भर्ती, 10th पास के लिए मौका। Airport Recruitment

एयरपोर्ट पर निकली भर्ती: अगर आप 10th पास है और 20 हजार से 22 हजार तक की नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है एयरपोर्ट की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है जसिके अनुसार डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जा रहा है।

एआई एयरपोर्ट सर्विसेज की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है जसिमे कोच्चि में ये भर्ती निकाली गयी है और एयरपोर्ट स्टाफ यानि रैंप ड्राइवर, हैंडीमन, रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव इन पदों पर यह भर्ती निकाली जा रही है जिसके लिए 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच इंटरव्यू लिया जायेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है

Jobs Telegram Group

एयरपोर्ट पर निकली भर्ती (Airport Recruitment)

 

विभागएआई एयरपोर्ट सर्विसेज
पद का नामरैंप ड्राइवर, हैंडीमन, रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव
पदों की संख्या208 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख 20 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख5-7 अक्टूबर 2024
वेबसाइटaiasl.in

प्रशासनिक सेवा के लिए निकली भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका।

पदों की संख्या

पदों के नाम पदों की संख्या 
Utility Agent Cum Ramp Driver04
Handyman, Handywomen201
Ramp Service Executive03

एप्लीकेशन फीस

यह भर्ती अलग अलग पदों के लिए निकाली गयी है जिसके लिए एप्लीकेशन फीस 500 रूपये रखी गयी है बाकी भूतपूर्व सैनिकों, एससी, एसटी वालो के लिए यह एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
General, OBC500 रूपये
SC, ST, भूतपूर्व सैनिकोंनिशुल्क

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यता रखी गयी है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

Utility Agent Cum Ramp Driver: इन पदों के लिए उम्मीदवार का 10th पास होना जरुरी है और साथ ही हैवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस होना चाहिए।

Handyman, Handywomen: इन पदों के लिए उम्मीदवार का 10th पास होना जरुरी है और साथ ही हिंदी, अंग्रेजी भाषा में लिखना और बोलना आना चाहिए।

Ramp Service Executive: इन पदों के लिए उम्मीदवार का Mechanical, Electrical, Production, Electronics या Automobile में 3 साल का डिप्लोमा या ITI का कोर्स किया हुआ होना चाहिए और साथ ही हैवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस भी होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल रखी गयी है, जिसमे से OBC वालो को 3 साल की छूट मिलेगी यानि की OBC जाति के 31 साल तक के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते है और वही पर SC, St वालो को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी यानी की SC, ST वाले 33 साल तक के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर पाएंगे।

अधिकतम आयु सीमा28 साल
OBC वालो के लिए अधिकतम आयु सीमा31 साल
SC, ST वालो के लिए अधिकतम आयु सीमा33 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा और जिसके बाद चिन्हित उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जायेगा, जबकि Handyman और Handywomen के लिए सबसे पहले वेट लिफ्टिंग और दौड लगवाई जाएगी और उसके बाद इंटरव्यू लिया जायेगा इस तरह से इसके लिए सिलेक्शन प्रोसेस रहेगा।

ट्रेड टेस्ट
इंटरव्यू

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी
  8. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  9. दो रंगीन फोटो
  10. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिए गए नोटीफकेशन में अप्लीकेशन फॉर्म दिया हुआ है आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है और फिर सभी जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ 1 अक्टूबर को नीचे दिए गए स्थान पर पहुंचना है और वहा पर सबमिट करना है ध्यान रहे सभी डॉक्यूमेंट लेकर जाने है जिसके लिए आप नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते है और इसके साथ ही General, OBC वालो को “AI AIRPORT SERVICES LIMITED. MUMBAI के नाम से 500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट भी बनाके लेकर जाना है।

स्थान :

Sri Jagannath Auditorium, Near Vengoor Durga Devi Temple, Vengoor, Angamaly, Ernakulam, Kerala, Pin – 683572.

[ on the Main Central Road ( M C Road ), 1.5 Km away from Angamaly towards Kalady ]

समय 

एप्लीकेशन फोर्म और सभी डॉक्यूमेंट 1 अक्टूबर को जमा करने है जबकि Ramp Service Executive और Utility Agent Cum Ramp Driver का 05 अक्टूबर, 2024 को सुबह 09 बजे से 12 बजे तक इंटरव्यू और बाकी सिलेक्शन किया जायेगा। Handyman / Handywomen का 07 अक्टूबर, 2024 को सुबह 09 बजे से 12 बजे तक सिलेक्शन किया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिसियल वेबसाइटयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment